Ranchi Bird Flu: रांची के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 920 पक्षियों की मौत- अधिकारी

राष्ट्रीय, झारखंड

अधिकारी ने बताया कि भोपाल में आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे गए नमूनों में H5N1 की पुष्टि हुई है।

Bird flu outbreak in Ranchi poultry farm news in hindi

Ranchi Bird Flu News In Hindi: झारखंड की राजधानी रांची के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद सरकार ने बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि मोरहाबादी में रामकृष्ण आश्रम द्वारा संचालित पोल्ट्री फार्म 'दिव्य कृषि विज्ञान केंद्र' में 770 बत्तखों समेत 920 पक्षी मारे गए।

उन्होंने बताया कि कुल 4,300 अंडे भी नष्ट हो गये है। अधिकारी ने बताया कि भोपाल में आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे गए नमूनों में H5N1 की पुष्टि हुई है।

  (For more news apart from Bird flu outbreak in Ranchi poultry farm News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)