राज्य की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार - संजय सेठ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मुख्यमंत्री की बिजली पानी पर चुप्पी ठीक नहीं अगर बिजली पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन करेंगे.

The state government is playing with the prestige of the state - Sanjay Seth

रांची : सांसद संजय सेठ ने कहा 24 तारीख को महामहिम राष्ट्रपति महोदया  का राँची  आगमन होने जा रहा है वही पूरे राज्य में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मच हुआ है राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और उर्जा मंत्रालय भी इन्हीं के अधीन है आखिर बिजली पानी के लिए मचा हाहाकार का जिम्मेवार कौन मुख्यमंत्री महोदय का बिजली पानी पर चुप्पी क्यों आखिर राज्य की जनता को जवाब कौन देगा मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़िए और राज्य की जनता को जवाब दीजिए. 

24 तारीख को महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के साथ  देश भर की मीडिया भी रहेगी कई अधिकारी गण रहेंगे महामहिम राष्ट्रपति का गांव के लोगों के साथ एवं आम लोगों के साथ उनका संबाद होना है राज्य में बिजली पानी के हाहाकार की जानकारी से राज्य की प्रतिष्ठा धूमिल होगी इस भीषण गर्मी में एक और मौसम विभाग आनाअवश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी  दे रही है वही बच्चो के स्कूल की छुट्टियां चल रही है आखिर बिजली की इस आंख मि चोली से   ननिहाल परेशान है बुजुर्ग, मरीज का तो और भी बुरा हाल है पानी के लिए हाहाकार मचा है कई मोहल्ला में सप्लाई पानी चार से पांच दिनों में एक बार सप्लाई दी जा रही है उसका भी कोई समय सीमा नहीं है।

शहर की 50% बोरिंग फेल हो चुकी है रूका डैम का जलस्तर मात्र 3 फिट बचा हुआ है। अन्य डैम की कमोबेश यही स्थिति है मुख्यमंत्री बताएं लोगों को पानी पीने की वैकल्पिक व्यवस्था क्या की गई है आम गृहणी  परेशान है छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं व्यपार प्रभावित हो रहा है उधोग धंधे प्रभावित हो रहे हैं. 

किसान परेशान है इस भीषण गर्मी में किसान खेतों में पानी का पटवन  नहीं कर पा रहे नतीजन सब्जी बर्बाद हो रहे हैं रांची राजधानी में 7 से 8 घंटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है गांव की भी यही स्थिति है रांची में विगत 2 माह से यही स्थिति बनी हुई है मुख्यमंत्री जी का बिजली पर मौन राज्य  की छवि को धूमिल कर सकता है . मुख्यमंत्री की बिजली पानी पर चुप्पी ठीक नहीं अगर बिजली पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन करेंगे.