Jharkhand News: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा पर लगाए आरोप, कहा- महंगाई की मार से जनता त्रस्त

राष्ट्रीय, झारखंड

मुख्यमंत्री ने कहा इन्होंने आवास योजना को भी पैसा देना बंद कर दिया तब हम लोगों ने अबुवा आवास योजना लाया...

CM Champai Soren accused BJP, people are suffering due to inflation News in hindi

Jharkhand News In Hindi: रांची (राजेश चौधरी), लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के नामांकन के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए  कहा कि महंगाई की मार इतनी हो गई है कि जनता इनके शासन से त्रस्त हो गई है। 2014 में महंगाई कम थी,सिलेंडर के दाम कम थे,युवाओं को रोजगार मिल रहा था लेकिन यह झूठे वादे कर महंगाई कम करने और हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आए और उस समय से जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा इन्होंने आवास योजना को भी पैसा देना बंद कर दिया तब हम लोगों ने अबुवा आवास योजना लाया तीन कमरा का मकान देने का काम कर रहे हैं और छात्रवृत्ति हम दे रहे हैं हम लोग सर्वजन पेंशन दे रहे हैं जिसकी उम्र 50 वर्ष कर दिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को झामुमो के कार्यकर्ता विधायक  राजद के कार्यकर्ता नेता कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता विधायक सभी मिलकर 14 सीट पर जीत दर्ज करेंगे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस बार के चुनाव में आपने अगर इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधि को चुनकर लोकसभा में भेजने का काम किया तो अगले 5 वर्षों में आप देखेंगे की इन्होंने आपके लिए क्या काम किया। मैं सभी विधायकों से और नेताओं से कहता हूं कि आप अपने-अपने क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मजबूती प्रदान करते हुए जीत दिलाने का काम करें।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस देश की अस्मिता को बचाए रखना हमारा आपका धर्म है ।आज भाजपा के कुकर्मों की वजह से इस देश में लोग एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं। हिंदू -मुस्लिम को और मुस्लिम-हिंदू को शक की निगाह से देख रहा है इनका काम यही है लेकिन हमें और आपको इस दौर में सावधान रहना है ताकि इस देश में शांति कायम रहे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे आरोपों में जेल भेज कर इन्होंने अपनी मानसिकता दर्शा दी है कि यह अपने स्वार्थ में किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के मुख्य मुद्दों पर बात करने की बजाय प्रधानमंत्री मंगलसूत्र,मटन,मछली और मुस्लिम के मामले में देश की जनता को उलझाने का काम कर रहे हैं लेकिन इस बार आपको इस झांसे में नहीं आना है।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा ने इस देश में बेरोजगारों की एक फौज खड़ी कर दी है,महंगाई की मार से देश का हर घर मे हाहाकार मचा हुआ है लेकिन चुनाव जीतने के लिए हर तरह के झूठ और पुनः जनता को बेवकूफ बनाने वाले वादों से प्रधानमंत्री मोदी चूक नहीं रहे हैं।

 सभा को संबोधित करते हुए सुखदेव भगत जी ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचानें का है लोकतंत्र बचानें का है  सबसे बुनियादी चीजें हमारी देश की हैं रोटी कपड़ा और मकान,हमने जब रोटी की बात की मोदी सरकार ने गाय की बात की जब हमने कपड़े की बात की मोदी सरकार हिजाब की बात की मकान की बात की मोदी सरकार ने बुलडोजर की बात की। उनके मुद्दे रोजगार महंगाई नहीं है उनके मुद्दे पाकिस्तान,मुसलमान, कब्रिस्तान,श्मशान है।

 सभा को संबोधित करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव जी ने कहा कि बीजेपी आदिवासी विरोधी है इन्होंने सीएनटी एसपीटी एक्ट के साथ, छेड़- छाड़ करने का प्रयास किया,वन अधिकार अधिनियम मे संशोधन किया,ये लोग आदिवासीयों को जल जंगल जमीन के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं।

 जेएमएम के गुमला विधायक भूषण तिर्की ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरना धर्म कोड बिल को बीजेपी नहीं लागू करना चाहती है सभा को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड सरकार का मंत्री सत्यानंद भोक्ता, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ,अजय नाथ शाहदेव जेएमएम विधायक झीगा सुशरण मुंडा जी कार्यकारी अध्यक्ष शाहजदा अनवर,मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी संबोधित किया।

 सभा का संचालन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन गुमला जिला अध्यक्ष चैतू उरांव ने किया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप तुलस्यान, सुखेर भगत, अमूल्य नीरज खलको,सतीश पॉल मुजनी,गजेंद्र सिंह,रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी,रमा खलखो, मानस सिन्हा,राजीव रंजन प्रसाद, सोनाल शांति,कमल विनय सिंहा दीपू,अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह जगदीश साहू ,शशि भूषण राय, सलीम खान, बाबी भगत आदि शामिल हुए।

(For more news apart from CM Champai Soren accused BJP News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)