झारखंड में टीएसपीसी के तीन नक्सली गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

तीनों नक्सलियों को रातभर चले अभियान के दौरान रांची से लगभग 185 किलोमीटर दूर पाटन पुलिस थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।

Three Maoists of TSPC arrested in Jharkhand

मेदिनीनगर (झारखंड): झारखंड के पलामू जिले में प्रतिबंधित तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋषभ गर्ग ने बताया कि एक स्वयंभू एरिया कमांडर सहित तीनों नक्सलियों को रातभर चले अभियान के दौरान रांची से लगभग 185 किलोमीटर दूर पाटन पुलिस थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस, तीन स्मार्टफोन, टीएसपीसी के पर्चे और ईंट भट्ठा मालिकों के फोन नंबर वाली एक डायरी बरामद की गई। गर्ग ने बताया कि तीनों की पहचान टीएसपीसी के स्वयंभू एरिया कमांडर सम्भू सिंह उर्फ बीरेंद्र जी, मिथिलेश यादव और सत्येंद्र सिंह के रूप में की गई। एएसपी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने 16 जून को विश्रामपुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक पुल निर्माण स्थल पर एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को आग लगाने की घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की।