मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे सरायकेला- खरसावां, लोगों ने किया स्वागत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस दौरान उन्होंने लोगों को जहां सरकार के कार्य, गतिविधियों प्राथमिकताओं से अवगत कराया, वहीं जनता की समस्याओं से भी वाकिफ हुए।

Chief Minister Hemant Soren reached Seraikela-Kharsawan under the district tour program, people welcomed

सरायकेला- खरसावां (राजेश चौधरी) :  सरकार की  विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होने तथा जनता से संवाद को लेकर मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन का जिला भ्रमण कार्यक्रम जारी है। इस कड़ी में आज उनका आगमन सरायकेला- खरसावां हुआ । यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को जहां सरकार के कार्य, गतिविधियों प्राथमिकताओं से अवगत कराया, वहीं जनता की समस्याओं से भी वाकिफ हुए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का यहां आगमन पर लोगों ने पूरे गर्मजोशी और जोरदार तरीके से स्वागत किया ।

 खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत गम्हरिया के गंजिया में खरकाई नदी पर चल रहे बराज निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण से संबंधित शेष कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं इस मौके पर उन्होंने यहां स्थापित भारत रत्न

मुख्यमंत्री ने सरायकेला के गोपबंधु चौक स्थित दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर दुग्धा और तितिरबिला जाहेर स्थान में पूरे विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख- समृद्धि, अमन- चैन, सुख -शांति और सदभाव की, कामना की । उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार गोपबंधु दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

आपकी समस्याओं का करने आए हैं निराकरण

मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर जिले के डुमरडीहा, चांवर बाला समेत कई जगहों पर लोगों का हुजूम अभिवादन के लिए मौजूद था। मुख्यमंत्री ने सभी के अभिवादन को स्वीकार किया और उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली । उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यह सरकार आपने बनाई है । ऐसे में आपकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है ।

 मुख्यमंत्री के साथ में मंत्री चम्पाई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता और बन्ना गुप्ता तथा विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव, विधायक खरसावाँ दशरथ गागराई, विधायक ईचागढ़ श्रीमती सविता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान श्री मनोज कुमार, डीआईजी  अजय लिंडा, उपायुक्त अरवा कमल, पुलिस अधीक्षक  आनंद प्रकाश मौजूद रहे।