Punjab News: कर्ज से परेशान होकर किसान ने किया सुसाइड, होनेवाली थी बेटे की शादी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

इसी महीने 20 तारीख को मृतक के बेटे की शादी होनेवाली थी। 

Photo

अबोहर: पंजाब से दुखद खबर सामने आई है। यहां जिला अबोहर उपमंडल के गांव बहावलवासी में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर ख़ुदकुशी कर ली है। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस अब केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मृतक किसान की पहचान 50 वर्षीय रामपाल पुत्र बनवारी लाल के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इसी महीने 20 तारीख को मृतक के बेटे की शादी होनेवाली थी। 

फसल खराब हो जाने से था परेशान

मृतक के बेटे अरविंद्र कुमार ने बताया कि उसके पिता पंचायती जमीन ठेके पर लेकर खेती करते थे और पिछले साल प्राकृतिक आपदा के कारण उनकी सारी फसल खराब हो गई थी, जिसके कारण वो पंचायत का पूरा ठेका नहीं दे पाए थे. इस बार भी मृतक ने 6 किल्ले जमीन ठेके पर ली थी, और इस बार भी गेहूं की फसल खराब हो गई थी। 

अरविंद्र ​​​​​​​के अनुसार, अच्छी फसल के लिए मृतक ने कई तरह के खाद व कीटनाशक आदि खरीदा था जिससे काफी कर्जा हो गया था। और फसल भी खराब हो गई थी, जिससे के कारण मृतक किसान परेशान रहने लगा था. बेटे ने बताया कि इस बीच मेरी शादी के इंतजाम को लेकर भी वो काफी परेशान थे। इसी महीने 20 तारीख को बरात जानी थी, लेकिन पैसों के अभाव में पिता शादी के लिए इंतजाम करने में सक्षम नहीं थे।

अरविंद्र ने आगे बताया कि रविवार शाम पिता (मृतक ) ने घर में रखी जहरीली वस्तु को खा लिया, उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां रात करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।