Punjab : कोर्ट ने हत्या के प्रयास मामले में लॉरेंस बिश्नोई को 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मोगा कोर्ट लेकर आई।

Gangster Lawrence Bishnoi brought to Moga court in 2021 murder bid case

चंडीगढ़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हत्या के प्रयास के मामले में शनिवार को मोगा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मोगा कोर्ट लेकर आई।

गौरतलब है कि 1 दिसंबर 2021 को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जोधा और मोनू डागर गैंगस्टरों को मोगा के डिप्टी मेयर जितेंद्र धमीजा को मारने के लिए भेजा था, लेकिन उन्होंने अनजाने में जितेंद्र धमीजा की जगह उनके बेटे प्रथम और उसके भाई सुनील धमीजा पर हमला कर दिया। इस बीच पिस्टल लॉक होने के कारण मोनू तो फायर नहीं कर सका, लेकिन जोधा ने प्रथम के पैर में गोली मार दी।

घायल सुनील ने मोनू डागर को घायल हालत में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि हमलावर जोधा भागने में सफल रहा। दोनों हमलावर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने जोधा और मोनू डागर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मोगा कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल इस मामले में लॉरेंस के साथी और आरोपी मोनू डागर और एक अन्य आरोपी की पेशी होनी है.