Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 62.80 प्रतिशत मतदान: सिबिन सी

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब के बठिंडा में सबसे ज्यादा 69.36 फीसदी मतदान हुआ है।

62.80 percent voting in 13 Lok Sabha seats of Punjab news in hindi

Punjab Lok Sabha Election 2024 News In Hindi: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए पड़े वोटों में 62.80 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 1 जून देर रात प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बठिंडा में सबसे ज्यादा 69.36 फीसदी मतदान हुआ है।

सिबिन सी ने कहा कि अमृतसर में 56.06 प्रतिशत, आनंदपुर साहिब में 61.98 प्रतिशत, फरीदकोट में 63.34 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 62.53 प्रतिशत, फिरोजपुर में 67.02 प्रतिशत, गुरदासपुर में 66.67 प्रतिशत और होशियारपुर में 58.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि जालंधर में 59.70 फीसदी, खडूर साहिब में 62.55 फीसदी, लुधियाना में 60.12 फीसदी, पटियाला में 63.63 फीसदी और संगरूर में 64.63 फीसदी वोटिंग हुई है।

(For more news apart from 62.80 percent voting in 13 Lok Sabha seats of Punjab News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)