केजरीवाल के पटियाला दौरे पर हो सकता है हंगामा! कंप्यूटर शिक्षकों ने किया बड़ा ऐलान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

शिक्षक नेताओं ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षक पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से अपनी जायज मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

There may be ruckus during Kejriwal's Patiala visit! Computer teachers made a big announcement

 चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और टालमटोल नीति से तंग आ चुके कंप्यूटर शिक्षकों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। इसी कड़ी के तहत कंप्यूटर शिक्षक आज 2 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा पटियाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का काले झंडों के साथ विरोध करेंगे.

कंप्यूटर टीचर्स यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष परमवीर सिंह पम्मी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल का स्वागत काली झंडियां और केजरीवाल वापिस जाओ की तख्तियों से किया जाएगा।

शिक्षक नेताओं ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षक पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से अपनी जायज मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उन की सभी मांगों को जायज़ ठहराते हुए 15 सितंबर 2022 को दिवाली पर उनके अधिकार बहाल करने का वादा किया था,  जो 1 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि मिशन हेल्थ पंजाब के बैनर तले आज पटियाला में प्रांतीय रैली हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने कहा कि रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान माता कौशल्या अस्पताल में नए विशेष जिला स्तरीय वार्ड का उद्घाटन करेंगे. जहां पर हर तरह की जांच और इलाज की सुविधा होगी. पंजाब सरकार आने वाले समय में पूरे पंजाब में इस तरह के अस्पताल बनाने की योजना बना रही है.  दावा किया जा रहा है कि इस रैली में करीब पचास हजार लोग जुटे. रैली के दौरान सुरक्षा के लिए दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.