Fraud News: ट्रेडिंग का विज्ञापन देख लिंक पर किया क्लिक, 10.55 लाख गंवाए

राष्ट्रीय, पंजाब

लिंक पर क्लिक करने पर कई कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया।

Fraud News: Clicked on link after seeing trading advertisement, lost Rs 10.55 lakh

Pathankot News: सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग संबंधी एक इश्तिहार देखकर लिंक पर क्लिक करने पर विभिन्न कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी मारने के आरोप में थाना डिवीजन नं.-1 में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। 

शिकायतकर्ता पठानकोट निवासी अटल कुमार ने एसएसपी ऑफिस में दी शिकायत में बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने फेसबुक पर ऑनलाइन ट्रेडिंग संबंधी एक इश्तिहार जारी किया था। जिस पर एक लिंक दिया हुआ था। लिंक पर क्लिक करने पर कई कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया। उसने विभिन्न खातों में ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 10.55 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने झांसा देकर ठगी मारी है। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत मिलने के बाद थाना डिवीजन नं.-1 मामला दर्ज कर लिया .

(For more news apart from Paris Olympics 2024 Day 8 August India Full Schedule News In Hindi Manu Bhaker will be eyeing the third medal,  stay tuned to Rozana Spokesman)