पटवारी ने 21 साल में 54 जगहों पर खरीदी 55 एकड़ जमीन, भ्रष्टाचार मामले में जांच शुरू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

खनौरी निवासी सुदर्शन राय की धोखाधड़ी के बाद बलकार सिंह का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था.

Patwari bought 55 acres of land at 54 places in 21 years, investigation started in corruption case

संगरूर - स्थानीय शहर के खनौरी हलके में तैनात पटवारी को लेकर एक अहम खुलासा हुआ है। दरअसल, यह बात सामने आई है कि बलकार सिंह ने अपनी 21 साल की नौकरी के दौरान 54 जगहों पर 55 एकड़ जमीन खरीदी.  खनौरी में  सुदर्शन राय के साथ धोखाधड़ी के मामले की जांच के दौरान बलकार सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर भ्रष्टाचार कर खरीदी गई जमीन की जानकारी मिली.

बलकार सिंह ने सबसे ज्यादा जमीन संगरूर के ढींडसा गांव में खरीदी है. इसके अलावा भूटाल कलां, जलूर, गुजरां, बलरां, कलीपुर, हमीरगढ़, मकरेड साहिब, रोड़ेवाल, घोड़ेनाब, भूटाल खुर्द में भी जमीन खरीदी गई है। विजिलेंस ने 54 जगहों पर जमीन की खरीद-फरोख्त का पता लगाया है, कुछ और जगहों की पहचान होनी बाकी है।

खनौरी निवासी सुदर्शन राय की धोखाधड़ी के बाद बलकार सिंह का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था. खनौरी में सुदर्शन के नाम पर 14 कनाल 11 मरले जमीन थी। परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. उनकी 2 कनाल 12 मरले जमीन सरकार ने घग्गर नदी को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहीत कर ली थी। बाकी 11 कनाल और 19 मरले ज़मीन खनौरी शहर में थी।

आरोप है कि दीपक राज, पटवारी बलकार सिंह, दर्शन सिंह फील्ड कानूनगो और तहसीलदार मूनक विपिन भंडारी ने मिलकर इसे हड़पने की कोशिश की। पूरा खेल 2018 में खेला गया था. फर्जी वसीयत तैयार कर जमीन दीपक राज के नाम कर दी गई. पूरे परिवार के झूठे बयान लगाए गए. सुदर्शन ने शिकायत की तो जांच के बाद पटवारी बलकार का पूरा खेल उजागर हो गया।