Punjab News: 26 जनवरी के झांकी में नहीं थी भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर! CM ने दिया सुनील जाखड़ को जवाब

राष्ट्रीय, पंजाब

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर भी एक खबर शेयर की है.

punjab cm bhagwant mann tweet on punjabs 26 january Tableau

 CM Mann reply to Sunil Jakhar on 26 january Tableau:  26 जनवरी झांकी मुद्दे पर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जवाब दिया है. दरअसल, सुनील जाखड़ ने दावा किया था कि  पंजाब की झांकी पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के फोटो लगे थे, इसलिए केंद्र ने पंजाब की झांकी को रद्द कर दिया।

सुनील जाखड़ को सीएम मान का जबाब

ये भी पढ़ें: Punjab News: 2023 में पंजाब में जारी किए गए 10.83 लाख पासपोर्ट; देशभर का आंकड़ा 1.25 करोड़ से ज्यादा

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर भी एक खबर शेयर की है. इस खबर में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा गया है कि गणतंत्र दिवस 2024 के लिए पंजाब सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी के जिन डिजाइनों को रक्षा मंत्रालय (MoD) ने सार्वजनिक किया है, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई है।

मुख्यमंत्री ने लिखा, '' सुनील जाखड़ जी अब किस मुंह से पंजाबियों का सामना करेंगे? 26 जनवरी झांकी मामले में बीजेपी के कहने पर पंजाब के पक्ष में खड़े होने की बजाय आपने अरविंद केजरीवाल और मुझ पर झूठे और बेतुके आरोप लगाए. अब रक्षा मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है..पंजाबी आपको कभी माफ नहीं करेंगे

समाचार रिपोर्टों के अनुसार, विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सरकारी विभागों द्वारा प्रस्तुत डिज़ाइन को रक्षा मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन साझा किया गया है।

(For more news apart from CM Mann reply to Sunil Jakhar in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)