पंजाब में छोटी पंचायतों को मर्ज करने की तैयारी, कम होंगी एक हजार पंचायतें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

करीब 1000 पंचायतें कम हो सकती हैं.

Preparation to merge small panchayats in Punjab

चंडीगढ़ - पंजाब सरकार ने उन सभी पंचायतों को एक करने की तैयारी कर ली है, जो बिना किसी कारण अलग-अलग पंचायतों में बंट गई थीं। कई गांवों में जनसंख्या कम होने के बावजूद दो-दो पंचायतें बनाई गईं। पंजाब में फिलहाल 13 हजार 241 पंचायतें हैं और विलय के बाद इनकी संख्या करीब 12 हजार 200 हो सकती है.

करीब 1000 पंचायतें कम हो सकती हैं. इससे सरकारी अनुदान और अन्य खर्चे कम हो जाएंगे।