करोड़ों रुपये की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर जीरकपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

photo

जीरकपुर: बुधवार शाम जीरकपुर उपतहसील के गांव नाभा साहिब की सीमा में करोड़ों रुपये की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने आए पांच लोगों को तहसीलदार ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें दो महिलाओं सहित 3 पुरुष शामिल हैं। फर्जी रजिस्ट्री की आशंका पर नायब तहसीलदार ने जमीन विक्रेता से जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे, जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर जीरकपुर पुलिस को सौंप दिया गया। इसकी शिकायत तहसीलदार ने डीसी मोहाली, एसडीएम डेराबसी और डीएसपी जीरकपुर और थाना जीरकपुर पुलिस को दी गई है ताकि फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि जमीन मालिकों ने उन्हें इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने शक जताया था कि कुछ लोग नाभा साहिब में उनकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि वे अपनी जमीन किसी को नहीं बेच रहे हैं.

तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे उनके यहां मैस क्लारिक टैक लिमिटेड नामक कंपनी के कागजात के साथ मुनीश,  कुमार तनेजा निवासी रोहिणी दिल्ली, महिला गुंजन शर्मा निवासी विकास नगर अलीगढ़ यूपी, महिला अंजू आहूजा निवासी दिल्ली ने खरीदार बनकर जमीन  नछत्र सिंह निवासी फाजिल्का और गणेश कुमार निवासी दयरागंज दिल्ली से  रजिस्ट्री कराने के लिए पेश किए। शक ते  के आधार पर जब सभी दस्तावेजों की जांच की गई तो वे फर्जी पाए गए।