Petrol-Diesel Prices News: पंजाब वासियों को बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे घटकर 86.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Big relief of Punjab, reduction in prices of petrol and diesel news in hindi

Petrol-Diesel Prices News in Hindi: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब वासियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि इस दौरान पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से लोगों को इस दौरान राहत मिली है।

नए रेट के मुताबिक, पंजाब में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे घटकर 86.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती देखने को मिली हैं।

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज देशभर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है तो कुछ राज्यों में इसके रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को मिली इस राहत से लोगों में भी इस दौरान खुशी देखने को मिल रही है। बता दें कि इस दौरान पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमत 86.85 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

(For more news apart from Big relief of Punjab, reduction in prices of petrol and diesel news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)