Ludhiana News: सुबह-सुबह बड़ा हादसा! ड्राइवर की लापरवाही से पेड़ से टकराई स्कूल वैन, एक बच्चे की मौत, कई घायल

राष्ट्रीय, पंजाब

जानकारी के अनुसार वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरी वैन पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई।

Ludhiana News: School van collides with tree due to driver's negligence, one child killed, many injured

Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं में मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही निजी स्कूल की वैन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए. मृतक बच्चा अखड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय निजी स्कूल की वैन रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी रायकोट रोड पर गांव अखड़ा व आसपास के गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. स्थानीय रायकोट रोड पर साइंस कॉलेज के पास अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

जानकारी के अनुसार वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरी वैन पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे के बाद वैन में सवार बच्चे बेहद डर हो गए और रोने लगे. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को ले गए। बताया जा रहा है कि हादसे के कारण एक किलोमीटर तक जाम लग गया. बताया जा रहा है कि वैन का ड्राइवर काफी दूर से तेज रफ्तार में जा रहा था.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात शुरू कराया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही अखारा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देखकर बेहोश होने लगे. हादसा इतना भयानक था कि बच्चे के सिर का एक हिस्सा कट गया. बच्चे की हालत देख माहौल तनावपूर्ण हो गया.

(For more news apart from Ludhiana News: School van collides with tree due to driver's negligence, one child killed, many injured, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)