Mohali News: स्कूल बस और बलेरो गाड़ी के बीच भीषण टक्कर, 2 बच्चे घायल

राष्ट्रीय, पंजाब

बस में करीब 15 बच्चे सवार थे। टक्कर के कारण 2 बच्चों को मामूली चोटें आईं और बाकी बच्चे सुरक्षित हैं।

Fierce collision between school bus and Balero vehicle news in hindi

Mohali News In Hindi: मोहाली एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी के पास एक स्कूल बस और ब्लैरो की टक्कर हो गई। स्कूल बस के पीछे बलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। मौके पर बस चालक के मुताबिक उसे बच्चों को टीडीआई पर उतारना था और लाइट बंद होने के कारण जब उसने इंडिकेटर देकर बस को मोड़ना चाहा तो तेज रफ्तार ब्लेयरो ने उसकी बस के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी।

बस में करीब 15 बच्चे सवार थे। टक्कर के कारण 2 बच्चों को मामूली चोटें आईं और बाकी बच्चे सुरक्षित हैं। लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस को कॉल करने के बावजूद आधे घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें: Pm Narendra Modi: जल संरक्षण सिर्फ नीतियों का मामला नहीं बल्कि सामाजिक निष्ठा का भी मामला है: पीएम मोदी

इसके बाद पत्रकार द्वारा थानेदार को उनके निजी नंबर पर तीन बार फोन करने के बाद भी थानेदार ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा। करीब एक घंटे तक पुलिस का इंतजार करने के बाद दोनों पक्ष आपसी समझौता कर मौके से चले गये। घटना के पांच मिनट बाद पहुंचने का दावा करने वाली पुलिस एक अज्ञात पुल के नीचे आराम कर रही थी।

(For more news apart from Fierce collision between school bus and Balero vehicle News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)