Punjab News: कपूरथला पुलिस ने कार सवार 3 बदमाशों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय, पंजाब

युवक के पास से 30 बोर की 4 पिस्टल, 16 कारतूस और 19 कारतूस बरामद हुए हैं.

Kapurthala police arrested 3 miscreants in car with weapons News In Hindi

Punjab News: सीआईए स्टाफ पुलिस ने कपूरथला उपमंडल फगवाड़ा में नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 पिस्तौल, एक देशी चाकू और 35 कारतूस बरामद किये गये हैं. यह जानकारी एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने बताया कि एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी की देखरेख में सीआईए स्टाफ प्रभारी बिस्मीन सिंह साही ने गांव गोसपुर के बाईपास पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार (नंबर पीबी-08-डीबी-0797) को रोका गया। गाड़ी में 3 युवक सवार थे. 

युवक के पास से 30 बोर की 4 पिस्टल, 16 कारतूस और 19 कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. कार में सवार युवकों की पहचान सुखवंत सिंह उर्फ ​​सुखा, रोशन सिंह और अजय कुमार उर्फ ​​अजू के रूप में हुई है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो सुखवंत सिंह के पास से एक पिस्तौल और एक देशी कट्टा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि सुखवंत सिंह पर एक हत्या और तीन इरादतन हत्या सहित आठ मामले दर्ज हैं।

रौशन सिंह पर हत्या समेत 13 आरोप हैं. इसके अलावा अजय कुमार पर चोरी और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. तीनों ने अपना-अपना गिरोह बना लिया है और समय-समय पर जेल से बाहर आकर डकैती व अन्य अपराध करते हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया है और पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है.