Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले CISF महिला कर्मचारी के लिए पंजाबी बिजनेसमैन ने किया बड़ा ऐलान

राष्ट्रीय, पंजाब

एक वीडियो पोस्ट कर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपये देने की पेशकश की है. 

Punjabi businessman makes big announcement for CISF female employee who slapped Kangana Ranaut

Kangana Ranaut News: एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कुछ लोग सीआईएसएफ कर्मचारियों को गलत बता रहे हैं तो कुछ महिला कर्मचारी कुलविंदर कौर के समर्थन में बयान दे रहे हैं. ऐसा ही एक ऐलान एक पंजाबी बिजनेसमैन ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी कुलविंदर कौर को दिल से सलाम करता हूं, जिन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारकर पंजाबी और पंजाबी लोगों को बचाया और मैं उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम दूंगा।

चंडीगढ़ के बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने भी एक वीडियो पोस्ट कर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपये देने की पेशकश की है. 

ये भी पढ़ें: kangana Ranaut News: CISF जवान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के बाद खूब ट्रोल हो रही कंगना, सिंगर्स बना रहे गानें

कंगना के साथ हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उसे खूब ट्रोल किया जा रहा है. पंजाबी गायक गाने बना रहे हैं.  पंजाब के दो गायक और एक युवा रैपर ने सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर के पक्ष में गाने बनाए हैं। एक गाने के बोल हैं- जट्टिये पंजाब दिए अत्त करवाई, किसान बारे बोलदे सी चुप करवाई,  दिल्ली तक पहुंच गई आवाज मित्रों.

बता दें कि सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. 

(For More News Apart from Punjabi businessman makes big announcement for CISF female employee who slapped Kangana Ranaut, Stay Tuned To Rozana Spokesman)