गुरदासपुर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ के गोलीबारी करने पर लौटा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Pakistani drone seen in Gurdaspur, returned after BSF fired (सांकेतिक फोटो)

चंडीगढ़ : पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद यह पड़ोसी देश लौट गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर गुरदासपुर में आदिया सीमा चौकी के समीप ड्रोन दिखाई दिया और बल के जवानों द्वारा गोलियां चलाये जाने के बाद यह मानव रहित यान पाकिस्तान लौट गया।. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 16 गोलियां चलाईं और रोशनी पैदा करने वाले एक बम का भी उपयोग किया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है।