Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 7 IPS और PPS अधिकारियों का तबादला

राष्ट्रीय, पंजाब

लुधियाना के एडीसीपी-2 सुहैल कासिम मीर को लुधियाना का डीसीपी बनाया गया है।

Transfer of 7 IPS and PPS officers by Punjab Govt news in hindi

Transfer of 7 IPS and PPS officers by Punjab Govt News In Hindi: पंजाब सरकार ने गुरुवार को 2 एस.एस.पी. समेत 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसमें शहीद भगत सिंह नगर के एस.एस.पी. अखिल चौधरी का ट्रांसफर कर उन्हें चंडीगढ़ सीपीओ में एआईजी पर्सनल नियुक्त किया गया है. इससे पहले इस पद पर आईपीएस गौरव तुरा तैनात थे। उनकी पोस्टिंग अब चंडीगढ़ सीपीओ में एआईजी प्रोविजनिंग के तौर पर हुई है.

इसी तरह लुधियाना के एडीसीपी-2 सुहैल कासिम मीर को लुधियाना का डीसीपी बनाया गया है। इस बीच, अमृतसर के एडीसीपी-2 डॉ. प्रज्ञा जैन को डीसीपी सिटी अमृतसर नियुक्त किया गया है। लुधियाना एडीसीपी-1 मेहताब सिंह को शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी नियुक्त किया गया है यह पोस्टिंग उन्हें अखिल चौधरी के जाने के बाद मिली है.

उधर, चंडीगढ़ पी.ए.पी. 82वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विरिंदर सिंह बराड़,जिनके पास लुधियाना के डी.सी.पी.ट्रैफिक का  अतिरिक्त चार्ज है, उन्हें फाजिल्का का एस.एस.पी. बनाया या है.  इससे पहले यहां पी.पी.एस मंजीत सिंह तैनात थे। यहां से उनका तबादला कर बहादुरगढ़ पटियाला में एसओजी कमांडेंट का पद दे दिया गया है.

(For more news apart from Transfer of 7 IPS and PPS officers by Punjab Govt News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)