Lok Sabha Elections 2024:पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप- CM केजरीवाल

राष्ट्रीय, पंजाब

अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

Lok Sabha Elections 2024 Latest news in Hindi AAP will contest elections on all 13 Lok Sabha seats of Punjab

Punjab Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से आज बड़ी घोषणा की है। बता दें कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर रहे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा की आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी की ओर से जल्द इन सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया जाएगा।

पंजाब में घर-घर राशन योजना का भी शुभारंभ

इस दौरान पंजाब पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का भी शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों ही मुख्यमंत्री राशन देने वाली गाड़ियों को रवाना करते हुए नजर आए। बता दें कि पंजाब सरकार लगातार प्रदेश में अपनी पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, इसी के मद्देनजर सरकार की ओर से आज घर-घर राशन योजना का भी शुभारंभ किया गया।

सीएम केजरीवाल ने पंजाब वासियों से की अपील

घर-घर राशन योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की मांग की, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लोकसभा चुनाव में उनके प्रत्याशियों को जिताने की मांग की, वहीं उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राज्य में विपक्ष के गठबंधन पर पर्दा उठाते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी “अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। आपको बनाना होगा शनिवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ''आप ने इन सभी 14 सीटों पर बहुमत हासिल किया है।''

(For more news apart from Punjab Lok Sabha Elections 2024 Latest News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)