Kisan Andolan 2 news: किसानों का आज 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन, शाम 4 बजे तक अवरुद्ध रहेंगे रेल मार्ग

राष्ट्रीय, पंजाब

दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल मार्ग अवरुद्ध करेंगे जिससे ट्रेनों का शेड्यूल बाधित होगा और यात्रियों को असुविधा होगी।

'Rail Roko' protest by farmers today, railway routes will remain blocked till 4 pm

Kisan Andolan 2 'Rail Roko' Protest news in hindi: पंजाब में आज किसान आंदोलन 2 को ध्यान में रखते हुए राज्य में रेल यातायात को रोकने के लिए किसान आज एक बार फिर उतरेंगे। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने रविवार को 22 जिलों में 44 स्थानों पर 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल मार्ग अवरुद्ध करेंगे जिससे ट्रेनों का शेड्यूल बाधित होगा और यात्रियों को असुविधा होगी।

वहीं इस दौरान मीडिया को दी जानकारी के मुताबिक, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि, "..जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध जारी रखेंगे। हम आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए ट्रेनें रोकेंगे। मॉडल के कार्यान्वयन से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।" हम 40 दिनों से विरोध कर रहे है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

सरवन सिंह पंधेर ने यात्रियों को विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों में सफर न करने की अपील की, क्योंकि इस दौरान यात्रियों को घंटों इस दौरान असुविधा होगी। घोषणाओं के अनुसार, मोर्चा ने अमृतसर में आठ, गुरदासपुर और फिरोजपुर में चार, तरनतारन में तीन, होशियारपुर, फरीदकोट, मोगा, पटियाला में दो और कपूरथला, मुक्तसर, फाजिल्का, बठिंडा में एक-एक स्थान पर रेल मार्ग अवरुद्ध करने की घोषणा की है। , मलेरकोटला, मनसा, मोहाली, पठानकोट और रोपड़।

  (For more news apart from Rail Roko protest by farmers today, railway routes blocked 4 pm  News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)