Punjab news: बैसाखी पर पंजाब में बारिश के आसार, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय!

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

13 से 15 अप्रैल तक पंजाब में मौसम बदलेगा

Chances of rain in Punjab on Baisakhi news in hindi

Punjab Rain news: इस बार बैसाखी से पहले पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते 13 से 15 अप्रैल तक पंजाब और हरियाणा के मौसम में बदलाव आएगा। कुछ जगहों पर 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, बदले हुए मौसम से लोगों को भी गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Mango Shahi Tukda Recipe: गर्मियों में घर पर ऐसे बनाएं आम का शाही टुकड़ा, जानिए रेसिपी और सामग्री

मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 15 अप्रैल को हल्की बारिश की भी संभावना है। इस बीच कुछ जगहों पर 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

गौर हो कि इस दौरान पंजाब में कई जगहों पर मौसम बदलेगा। वहीं इस दौरान बारिश के साथ तेज हवाओं के लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जहां लगातार गर्मी के चलते लोग परेशान हो रहे है, ऐसे में बारिश से लोगों को जरूर राहत मिलेगी।

(For more news apart from Chances of rain in Punjab on Baisakhi news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)