Ravneet Bittu News: दादा की गाड़ी में नामांकन दाखिल करने पहुंचे रवनीत बिट्टू

राष्ट्रीय, पंजाब

रवनीत बिट्टू उनके दादा बेअंत सिंह की रॉयल एंबेसडर कार पी बी 10 X 1919 में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे।

Ravneet Bittu filed nomination from ludhiana news in hindi

Ravneet Bittu News: दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू, जो भाजपा के टिकट पर लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, आज 10 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए यादगार मौका है, इस दौरान रवनीत बिट्टू ने उनके दादा बेअंत सिंह की रॉयल एंबेसडर कार पी बी 10 X 1919 ने नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है।

रवनीत बिट्टू उनके दादा बेअंत सिंह की रॉयल एंबेसडर कार पी बी 10 X 1919 में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। रवनीत बिट्टू ने कहा कि इस एंबेसडर कार से उनका और उनके परिवार का भावनात्मक रिश्ता है, जिसमें उनके दादा ने पी.पी.सी.सी अध्यक्ष रहते हुए राज्य में लाखों किलोमीटर की यात्रा की थी। उन्होंने गर्व से कहा कि मेरे पास एक महान राजनीतिक शख्सियत की विरासत है। बिट्टू ने कहा कि कार का रखरखाव वह करते है।

उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें दादाजी के आशीर्वाद की जरूरत होती है तो वह इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय मुझे अपने दादा की मौजूदगी का एहसास हुआ। रवनीत बिट्टू ने लुधियाना के उपायुक्त कार्यालय पहुंचने से पहले गुरुद्वारा सह निवारण साहिब और दुर्गा माता मंदिर में भी मत्था टेका।

(For more news apart from Ravneet Bittu filed nomination from ludhiana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)