सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: 24 आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई पेशी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब बंद के कारण उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है: बलकार सिंह

Sidhu Musewala (file photo)

Chandigarh: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को मानसा कोर्ट में हुई. इसमें 25 में से 24 आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई. खराब स्वास्थ्य के कारण इसमें गैंगस्टर लॉरेंस को शामिल नहीं किया गया।

अब कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 23 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में नामजद आरोपियों की फिजिकल पेशी का आदेश दिया था, लेकिन पंजाब बंद के कारण उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.

हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है: बलकार सिंह

इसके साथ ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह भी मानसा कोर्ट में पेश होने आए थे, लेकिन वह एस.एस.पी. डॉ नानक सिंह से मिलकर लौटे। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. उनके वकील पिंदरपाल सिंह मित्तल भी उनके साथ थे. पत्रकारों से बातचीत में बलकार सिंह ने कहा कि कोर्ट ने सभी को सशरीर पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन पंजाब बंद के आह्वान के कारण सशरीर नहीं लाया गया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई.

उन्होंने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा. उन्होंने इस मामले में शामिल किए जाने वाले कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं और उम्मीद है कि उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा. जल्द ही गोल्डी बरार को भारत लाकर सजा दी जाएगी, ताकि हमारे बेटे को न्याय मिल सके। हम अपने बेटे के न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे।