जालंधर लोकसभा उपचुनाव: कुल 1621800 वोटों में से 54.5 फीसदी मतदान हुआ, 884627 वोट पड़े.

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

मतगणना 13 मई को निदेशक भू-अभिलेख एवं स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर के समीप कपूरथला चौक पर होगी.

Jalandhar Lok Sabha bypoll: Out of total 1621800 votes polled

चंडीगढ़, (अनिल भारद्वाज):  जालंधर लोकसभा उपचुनाव के दौरान कुल 54.5 फीसदी वोट पड़े, जिसमें सबसे ज्यादा मतदान करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में 57.4 फीसदी दर्ज किया गया. कुल 1621800 मतदाताओं में से 884627 ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र फिल्लौर में 200018 में से 111664, नकोदर विधानसभा क्षेत्र में 191067 में से 106786 और शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में 182026 में से 104494  मतदान किया. इसी तरह करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में 179704 मतदाताओं में से 104164, जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 165973 मतदाताओं में से 93803, जालंधर मध्य विधानसभा क्षेत्र के 168237 मतदाताओं में से 82328 और जालंधर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 183363 मतदाताओं में से 99760 मतदाताओं ने वोट डाले.

जालंधर छावनी के कुल 186450 मतदाताओं में से 92625 और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के 164962 मतदाताओं में से 89003 मतदाताओं ने मतदान किया. विधानसभा क्षेत्रों में वोट प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा मतदान करतारपुर में 58%, आदमपुर में 54%, जालंधर छावनी में 49.7%, जालंधर सेंट्रल में 48.9%, जालंधर उत्तर में 54.4%, जालंधर पश्चिम में 56.5% मतदान हुआ।  नकोदर में 55.9 फीसदी, शाहकोट में 57.4 फीसदी और फिल्लौर में 55.8 फीसदी वोट पड़े हैं. मतगणना 13 मई को निदेशक भू-अभिलेख एवं स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर के समीप कपूरथला चौक पर होगी.