Punjab: अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए बटाला रेलवे स्टेशन पर लगे पोस्टर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

ये पोस्टर रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर भी लगाए गए हैं.

Punjab: Posters put up at Batala railway station to search for Amritpal Singh

बटाला : पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की तलाश तेज कर दी है. इसको लेकर बटाला रेलवे स्टेशन पर अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए हैं। अमृतपाल सिंह की जानकारी देने वाले को पुलिस इनाम देगी। पुलिस ने सूचना के लिए मोबाइल नंबर 88378-83836, 82880-75736 जारी किए हैं।

पोस्टर पर लिखा है कि, ''ऊपर दी गई तस्वीर अमृतपाल सिंह की है, जिसे पुलिस को कई मामलों में तलाश है. जिस किसी को भी इसकी जानकारी हो वह निम्न नम्बरों पर सूचित करे। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। मोबाइल नंबर 88378-83836, 82880-75736”।

इस संबंध में डीएसपी ललित कुमार का कहना है कि ये पोस्टर रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर भी लगाए गए हैं. इससे पहले अमृतपाल सिंह के करीबी पापलप्रीत को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। उसे अमृतसर के कथूनांगल से गिरफ्तार किया गया था।

आईजीपी सुखचैन गिल ने कहा कि पुलिस की टीमें चल रहे विशेष अभियान के दौरान कुछ अहम सुरागों पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह के मुख्य साथी पापलप्रीत सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने प्रभावी कदम उठाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी पापलप्रीत सिंह पंजाब पुलिस को छह आपराधिक मामलों में वांछित था।