Ludhiana News: ट्रैवल कंपनी के एजेंट से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़े पति-पत्नी, आत्महत्या की चेतावनी

राष्ट्रीय, पंजाब

टंकी पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि ग्लोबल नाम की ट्रैवल कंपनी के एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये की ठगी की है.

Ludhiana News: Troubled by travel company agent, husband and wife climb on water tank, warn of suicide

Ludhiana News: लुधियाना के मॉडल टाउन स्थित पानी की टंकी पर एक जोड़ा चढ़ गया है. जोड़े को टंकी पर चढ़ा देख आसपास खड़े लोगों ने शोर मचा दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. टंकी पर चढ़ने वाले शख्स का नाम हरदीप सिंह और उसकी पत्नी का नाम अमनदीप कौर है. पति-पत्नी धुरी के रहने वाले हैं।

टंकी पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि ग्लोबल नाम की ट्रैवल कंपनी के एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये की ठगी की है. वह कई दिनों से चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे आज वह परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए टंकी पर चढ़ गया। फिलहाल पुलिसकर्मी टंकी पर चढ़े पुरुष और उसके साथ मौजूद महिला को टंकी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं. 

धूरी निवासी गुरमेल सिंह ने बताया कि उनका बेटा हरदीप सिंह और बहू अमनदीप कौर यूके  जाना था। दोनों ने जनवरी महीने में पाइल लगाया था. उस वक्त ग्लोबल इमीग्रेशन के मैनेजरों ने कहा कि वीजा मिलने के बाद पैसे देने होंगे. 

दूसरे माह में उन्होंने पैसे की मांग की. गुरमेल के मुताबिक, उन्होंने बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लिया और इमीग्रेशन अथॉरिटीज को दे दिया। पैसे मिलने के बाद इमिग्रेशन बॉस ने वीजा के नाम पर उसे रोजाना गलत तरीके से पेश करना शुरू कर दिया। यदि वे आव्रजन अधिकारियों से मिलने की कोशिश करते हैं, तो उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर नहीं निकालेंगे। कुल सौदा 26 लाख रुपये में हुआ.

(For more news apart from Ludhiana News: Troubled by travel company agent, husband and wife climb on water tank, warn of suicide, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)