Punjab News: फर्जी राशन कार्ड वालों की अब खैर नहीं ! पंजाब सरकार ने दिए जांच के आदेश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब के सभी जिलों में कुल 40.68 लाख राशन कार्ड धारक हैं।

Punjab News: Those with fake ration cards are not well now! Punjab government ordered an inquiry

मोहाली : फर्जी राशन कार्ड बनाकर सरकार को ठगने वालों की अब खैर नहीं है. विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के 88 हजार स्मार्ट राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अपात्र पाए गए राशन कार्ड धारकों की कुल संख्या बढ़कर 3.59 लाख हो गई है। सरकार ने इन सभी लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत दिया जाने वाला राशन बंद कर दिया है, साथ ही सभी जिलों में जांच के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि पंजाब के सभी जिलों में कुल 40.68 लाख राशन कार्ड धारक हैं। जिनमें से अब तक 37.39 लाख राशन कार्डधारियों के Verification का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से 3.59 लाख राशन कार्ड अपात्र पाए गए हैं, जो कि विभाग की शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं या उनके रिकॉर्ड में खामियां हैं।

इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिनके पास सभी सुख-सुविधाएं  हैं। उनके पास आलीशान हवेली से लेकर महंगी कारों तक सब कुछ है। परिवार के कुछ सदस्य सरकारी नौकरी में हैं। इसके अलावा उनके पास बंदूक का लाइसेंस भी है। इसी तरह 88064 फर्जी लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले पंजाब के राशन में 11 प्रतिशत की कटौती की थी, क्योंकि लाभार्थियों की संख्या केंद्र द्वारा निर्धारित कोटे से अधिक थी. वहीं विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि राशन कार्डों के सत्यापन का काम चल रहा है.

प्राप्त विवरण के अनुसार तरनतारन में हर चौथा राशन कार्ड अवैध पाया गया है। जिले में 1.41 लाख राशन कार्डों की जांच की गई, जिसमें से 36982 लोगों के राशन कार्ड अवैध पाए गए। लुधियाना में 46 हजार राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए हैं। बठिंडा 31219 राशन कार्ड के साथ तीसरे स्थान पर है।

इसी तरह रोपड़ जिले में 13.11 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 12.98 प्रतिशत, फरीदकोट में 13.42 प्रतिशत, मोहाली में 11.14 प्रतिशत, मनसा में 9.99 प्रतिशत, फिरोजपुर में 9.05 प्रतिशत और अमृतसर में 9.74 प्रतिशत अपात्र पाए गए। इसके साथ ही मोगा जिले में 7445, होशियारपुर में 6155, बठिंडा में 6063 और पठानकोट में 4596 कार्ड रद्द किए गए हैं।


इस बीच, मोगा जिले में 7445, होशियारपुर में 6155, बठिंडा में 6063 और पठानकोट में 4596 कार्ड रद्द किए गए हैं। अमृतसर में 05 फीसदी और 9.74 फीसदी अपात्र पाए गए। इसके साथ ही मोगा जिले में 7445, होशियारपुर में 6155, बठिंडा में 6063 और पठानकोट में 4596 कार्ड रद्द किए गए हैं।