Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी को झटका! गुरदासपुर से पार्टी नेता स्वर्ण सलारिया AAP में शामिल

राष्ट्रीय, पंजाब

सलारिया के पिता निधान सिंह सलारिया एक स्वतंत्रता सेनानी थे। जिसके कारण वे काफी मशहूर हैं.

BJP leader from Gurdaspur Swarn Salaria joins AAP News in hindi

Lok Sabha Elections 2024: गुरदासपुर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्ण सलारिया अब आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव के बीच सलारिया का पार्टी से बाहर जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि सलारिया काफी समय से गुरदासपुर में सक्रिय थे. दरअसल सलारिया लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने सलारिया को टिकट न देकर दिनेश बब्बू को मैदान में उतारा है.

सलारिया भाजपा में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य भी रहे हैं। सलारिया के पिता निधान सिंह सलारिया एक स्वतंत्रता सेनानी थे। जिसके कारण वे काफी मशहूर हैं.

कांग्रेस में शामिल होने की थी चर्चा 

सलारिया ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह 13 अप्रैल तक साफ कर देंगे कि उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा. इसके बाद वे लगातार शांत रहे. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सलारिया कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अब सलारिया ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

सलारिया ने गुरदासपुर से बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद 2017 में लोकसभा उपचुनाव लड़ा था. उस वक्त उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में सलारिया को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने 2019 के चुनाव में भी अपनी दावेदारी ठोक दी. लेकिन फिर भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

(For more news apart from BJP leader from Gurdaspur Swarn Salaria joins AAP News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)