Khanna News: दिनदहाड़े बैंक से लूट ले गए थे 15.92 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय, पंजाब

पुलिस ने बैंक डकैती मामले में अमृतपाल सिंह, जगदीश सिंह गुलाबा और गुरमीन सिंह नोना को गिरफ्तार किया है।

Khanna News: police arrested 3 accused in case of Khanna bank Robbery News

Khanna News: खन्ना के गांव बगली कलां स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में तीन दिन पहले 15.92 लाख रुपये की डकैती करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी अमृतसर के अजनाला के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बैंक डकैती मामले में अमृतपाल सिंह, जगदीश सिंह गुलाबा और गुरमीन सिंह नोना को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल और लूटी गई रकम बरामद कर ली गई है. तीनों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

खन्ना के पास बगली कलां गांव में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े पंजाब एंड सिंध बैंक से 15.92 लाख रुपये लूट लिए थे। लूट के बाद आरोपी भाग निकले। तीनों लुटेरों के पास एक-एक पिस्तौल थी.

जैसे ही वे बैंक के अंदर जाने लगे तो बैंक के सुरक्षा गार्ड ने उनसे मुंह से कपड़ा हटाने को कहा क्योंकि उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था. इसी बात को लेकर उनके बीच बहस होने लगी. जिसके बाद उसने सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक छीन ली और घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने बैंक के अंदर और बाहर फायरिंग भी की.

(For more news apart from Khanna News : police arrested 3 accused in case of Khanna bank Robbery News, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)