Punajb News : रूपनगर में थर्मल प्लांट से बिजली उत्पादन अभी भी ठप

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

राज्य में बिजली की मांग 13 हजार मेगावाट से अधिक हो गई है।

photo

Punjab- बारिश रुकने के दो दिन बाद भी गुरु गोबिंद सिंह थर्मल प्लांट रूपनगर में बिजली उत्पादन शुरू नहीं हो सका है, जबकि राज्य में बिजली की मांग 13 हजार मेगावाट से अधिक हो गई है।

सूत्रों के अनुसार थर्मल प्लांट रूपनगर के पास हैंडलिंग प्लांट में बारिश का पानी भर जाने से सीएचपी का कंट्रोल रूम भी प्रभावित हुआ है. थर्मल प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी हैंडलिंग प्लांट की मशीनरी को सुचारू रूप से चलाने में लगे हुए हैं, लेकिन गुरुवार दोपहर तक थर्मल प्लांट की कोई भी यूनिट चालू नहीं हो पाई।
 
अधीक्षण अभियंता सीएचपी प्रमोद शर्मा ने बताया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है। आज 6 नंबर यूनिट शाम तक चालू हो जायेगी.