Punjab Monsoon Session: पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र इस तारीख से शुरू होगा

राष्ट्रीय, पंजाब

कैबिनेट के फैसले के मुताबिक विधानसभा का सत्र 2 से 4 सितंबर तक चलेगा।

Punjab Vidhan Sabha Monsoon Session Date, Cabinet Meeting Decisions Latest News

Punjab Monsoon Session News In Hindi:  एक बड़े घटनाक्रम में, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट ने सितंबर के पहले सप्ताह में पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने का फैसला किया है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक विधानसभा का सत्र 2 से 4 सितंबर तक चलेगा।

पंजाब मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में अग्नि सुरक्षा नियमों में संशोधन, पंजाब के पारिवारिक न्यायालय में तैनात काउंसलरों को 600 रुपये दैनिक भत्ता देने तथा पंजाब की पहली खेल नीति को मंजूरी दी गई।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने बुधवार को बताया कि पंजाब कैबिनेट ने पंजाब फायर सेफ्टी रूल्स में संशोधन को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से लोगों को अब फायर सेफ्टी से जुड़ी एनओसी हर साल की बजाय तीन साल बाद लेनी होगी।

इसके अलावा अग्निशमन विभाग के भर्ती नियमों में संशोधन करने का भी निर्णय लिया गया है। भर्ती नियमों को आसान बनाया गया है, खासकर महिलाओं के लिए ताकि महिला अभ्यर्थी आसानी से अग्निशमन विभाग में शामिल हो सकें।

मान कैबिनेट ने पंजाब की पहली खेल नीति को भी मंजूरी दे दी है। अब पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया जाएगा। इसमें 460 सीनियर कोच और 40 डिप्टी डायरेक्टर के पद शामिल होंगे।

(For more news apart from Punjab Vidhan Sabha Monsoon Session Date, Cabinet Meeting Decisions Latest News, stay tuned to Rozana Spokesman)