लुधियाना में डॉक्टर के घर चोरी, लाखों के जेवर उड़ा ले गए चोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

डॉक्टर का कहना है कि पैसा उसके रिश्तेदार का है। चोरी के वक्त परिजन बरनाला गए हुए थे। बाद में चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए।

Burglary at doctor's house in Ludhiana, thieves took away jewelry worth lakhs

लुधियाना: लुधियाना में शहर रायकोट के मोती जाट गांव में देर रात चोरों ने एक डॉक्टर के घर को निशाना बनाया . चोर 25 लाख  और  सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। पकड़े जाने से बचने के लिए चोरों ने वहां से सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया। डॉक्टर का कहना है कि पैसा उसके रिश्तेदार का है। चोरी के वक्त परिजन बरनाला गए हुए थे। बाद में चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए।

डॉ. चमकौर सिंह ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार को बरनाला में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गए थे. जब वह लौटे तो घर का मेन गेट टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डॉ. चमकौर सिंह ने बताया कि वह ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक चलाते हैं।
 
क्लिनिक के कर्मचारी मेन गेट पर ताला लगाकर चले गए। 25 लाख नकद और 80 ग्राम सोने के जेवरात गायब थे। मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर जसप्रीत कौर ने बताया कि दोनों आरोपी घर के पास लगे एक अन्य सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस बीच, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 (घरेलू हिंसा) और 380 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।