Amritpal Singh के दोस्त राउके ने NSA को हाई कोर्ट में चुनौती दी, केंद्र सहित पंजाब सरकार और डिब्रूगढ़ जेल को नोटिस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

NSA को गलत तथा गैर कानूनी बताते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी देते हुए याचिका दायर की है.

Amritpal Singh friend Rauke challenges NSA in HighCourt notice to Punjab government and Dibrugarh jail along with Centre

Amritpal Singh News: वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के साथी कुलवंत सिंह राउके ने उन पर दूसरी बार लगाए गए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA ) को गलत तथा गैर कानूनी बताते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी देते हुए याचिका दायर की है. वो फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में है.

वहीं हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार व केंद्र और डिब्रूगढ़ जेल सुपरिटेंडेंट को नोटिस जारी करजवाब तलब किया है.अगली सुनवाई पर उन्हें अपना जवाब दाखिल करना होगा. 

बता दें कि कुलवंत सिंह राउके ने पिछली साल जब उन पर मार्च 2023 को एनएसए लगा डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था, तब भी हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पर लगाए एनएसए को चुनौती दी थी। यह याचिका अभी हाई कोर्ट में विचाराधीन है। पिछला NSA इस साल मार्च में खत्म हो गया था, लेकिन पंजाब सरकार ने अमृतसर के डीएम के जरिए अब उन पर एक बार फिर NSA लगा दिया है। 

राउके का कहना है कि दूसरी बार उन पर बिना किसी ठोस आधार के महज राजनीतिक कारणों के चलते ही पंजाब सरकार ने एनएसए लगाया है, क्योंकि सरकार नहीं चाहती है कि वह जेल से बाहर आएं। इसलिए उन पर लगाया गया एनएसए पूरी तरह से गलत है और इसे रद्द किया जाए।इससे पहले अमृतपाल सिंह सहित दलजीत कलसी और गुरमीत सिंह बुक्कनवाला ने भी उन पर दूसरी बार लगाए एनएसए को हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है।

(For more news apart from Amritpal Singh friend Raoke challenges NSA in High Court, notice to Punjab government and Dibrugarh jail along with Centre, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)