Punjab : जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रही किसान महिला को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, ममला दर्ज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

महिला भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही थी। 

photo

गुरदासपुर :पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक महिला किसान को थप्पड़ मारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पंजाब के गुरदासपुर के भमरी गांव की है.पुलिस टीम दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण करने आई थी। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम भी पुलिस के साथ थी।

बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण के दौरान प्रशासन की टीम और किसानों के बीच कहासुनी हो गयी. इसी दौरान प्रदर्शन कर रही किसान महिला को पुलिस कर्मियों ने थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो भी बना लिया गया।

इसके अलावा पुलिसकर्मियों पर किसान नेताओं को घसीटने और उनकी पगड़ी उतारने का भी आरोप लगाया जा रहा है. इससे राज्य के कई इलाकों में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. लोग हड़ताल करने की चेतावनी दे रहे हैं।

साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को एक वायरल वीडियो मिला, जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।