तरनतारन: बीएसएफ ने बरामद की 2.350 किलो हेरोइन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बी.एस.एफ को तरनतारन के सीमावर्ती गांव कलसियां ​​खुर्द से हेरोइन की खेप मिली है।

BSF recovered 2.350 kg of heroin

तरनतारन: भारत-पाकिस्तान सीमा पर मंगलवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई, जिसकी आवाज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सुनी. भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन तो वापस चला गया, लेकिन उससे गिराई गई 17 करोड़ रुपये की हेरोइन को जवानों ने जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ को तरनतारन के सीमावर्ती गांव कलसियां ​​खुर्द से हेरोइन की खेप मिली है। बीएसएफ जवानों को आधी रात को गश्त के दौरान ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने एहतियात के तौर पर फायरिंग भी की. इसी दौरान ऐसा लगा कि ड्रोन के जरिए कुछ गिराया जा रहा है, जिसके बाद जवानों ने इलाके को सील कर दिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

बीएसएफ जवानों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें एक पीले रंग का पैकेट मिला, जिसमें एक हुक लगा हुआ था. जवानों ने खेप को जब्त कर लिया है. बड़े पैकेट को खोलने पर उसमें 2 छोटे पैकेट निकले. खेप का कुल वजन 2,350 किलोग्राम था और इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है.