Amritsar Airport Bomb Threat: अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे करोड़ों रुपये

राष्ट्रीय, पंजाब

अगर उसके बताए पते पर एक करोड़ रुपये नहीं भेजे तो हवाई एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा।

Amritsar Airport Bomb Threat news in hindi

Amritsar Airport Bomb Threat: अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, किसी अज्ञात शख्स ने इंडिगो एयरलाइन के रिसेप्शन काउंटर पर इंडिगो एयरलाइन के आधिकारिक ईमेल पर मैसेज भेजा कि उसने एयरपोर्ट पर छह बम रखे हैं.

अगर उसके बताए पते पर एक करोड़ रुपये नहीं भेजे तो हवाई एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गुरदेव सिंह उर्फ ​​साबी पुत्र दर्शन सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है और उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार शख्स के 2 साथियों की तलाश अभी भी जारी है. 

(For more news apart from Amritsar Airport Bomb Threat news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)