Punjab News: सीएम मान ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ के चेक सौंपे

राष्ट्रीय, पंजाब

हॉकी टीम में खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए,

Punjab News: CM Mann handed over Rs 1 crore checks each to the hockey players who won medals in Paris Olympics

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पंजाब के 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. आधिकारिक कार्यक्रम महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (MAGSIPA), सेक्टर-26, चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। 

खिलाड़ियों के लिए 9.35 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है. हॉकी टीम में खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए। बाकी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये दिए गए.

हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पंजाब में खेलों को बढ़ावा मिल रहा है. 'खेडा वतन पंजाबी' एक बेहतरीन पहल है। यह कई खेलों को दोबारा देखने का मौका दे रहा है। खिलाड़ियों को अच्छे मौके मिल रहे हैं. अब खेलों को अलग-अलग जोन में कराने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब को रंगला पंजाब और नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए पूरा समर्थन देने का वादा किया.

हॉकी टीम के स्ट्राइकर मंदीप सिंह ने कहा कि मेडल जीतकर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. अब पदक का रंग बदलने का प्रयास करें। इस बार ओलंपिक में 19 खिलाड़ी गए, वे इसे आगामी ओलंपिक में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। आज खिलाड़ियों के लिए नगाड़े बज रहे हैं।

(For more news apart from Punjab News: CM Mann handed over Rs 1 crore checks each to the hockey players who won medals in Paris Olympics, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)