Punjab News: कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर बिंदरू पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार; हरियाणा भागने की फिराक में था आरोपी

राष्ट्रीय, पंजाब

यासु गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और धुरकोट के जगदीप सिंह जग्गा का करीबी है।

Second shooter in attempted murder of Kabbadi Player Bindru arrested Punjab News

Punjab News: मोगा में कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंदरू पर गोली चलाने के मामले में वांछित यशमान सिंह उर्फ ​​यासु को सीआईए स्टाफ पटियाला ने गिरफ्तार कर लिया है। बठिंडा के बरनाला रोड स्थित मोहल्ला हजूरा कपूरा निवासी यशमान सिंह की पंजाब पुलिस को तीन महीने से तलाश थी।

एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी शूटर को 19 जनवरी की सुबह शंभू बॉर्डर पर हाईवे से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से .32 बोर की दो पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद हुए. शूटर हरियाणा भागने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान, ये चीजें रहेंगी बंद

एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2023 में कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंदरू निवासी धुरकोट रणसिंह थाना निहाल सिंह वाला जिला मोगा पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाई गई थीं। 

इस गोलीकांड के मामले में पटियाला पुलिस ने शूटर संदीप सिंह सीपा निवासी स्यूना पटियाला और उसके साथी बेअंत सिंह उर्फ ​​नूर निवासी रणसिंह खुर्द, जिला मोगा को दिसंबर में गिरफ्तार किया था, जिनके पास से तीन पिस्तौल और 10 कारतूस मिले थे. 

ये भी पढ़ें: PM Modi News: पिछले आठ दिनों से पीएम मोदी नहीं ग्रहन किया अन्न का एक भी दाना, जानें क्यों ?

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

इस बार गोलीकांड में पकड़े गए शूटर यसमान की पहचान अज्ञात के रूप में हुई थी, लेकिन पटियाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया है. इस आरोपी के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. यासु गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और धुरकोट के जगदीप सिंह जग्गा का करीबी है। पुलिस का कहना है कि जग्गा के कहने पर यासु ने बिंदरू पर जानलेवा हमला किया।