Wagah border Raksha Bandhan: वाघा बॉर्डर पर बहनों ने बीएसएफ जवानों को बांधा रक्षा सूत्र

राष्ट्रीय, पंजाब

लड़कियां बाघा बॉर्डर पहुंचीं, जिन्होंने युवाओं की कलाइयों पर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई।

Sisters tie defense thread to BSF soldiers at Wagah border news in hindi

Wagah border BSF jawans Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है लेकिन अपने परिवार से दूर देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए यह त्योहार खराब न हो जाए, इसलिए कई बहनें रक्षा का जश्न मनाने के लिए वाघा बॉर्डर पर आती हैं रक्षाबंधन के त्यौहार का यह सिलसिला 1968 से चला आ रहा है और अब भी चल रहा है।

लड़कियां बाघा बॉर्डर पहुंचीं। जिन्होंने युवाओं की कलाइयों पर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई। साल 1968 में अटारी बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर में प्रोफेसर और पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के रूप में लक्ष्मीकांता चावला का यह प्रयास आज देश की कई सीमाओं तक पहुंच चुका है।

प्रो चावला ने बताया कि यह सिलसिला उन्होंने तब शुरू किया था जब वह कॉलेज में प्रोफेसर थे। अब झारखंड के सीमावर्ती इलाकों पुंछ, हुसैनीवाला, अजनाला, खेमकरण, भिक्खीविंड और डेरा बाबा नानक में लोग इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। हमने बीएसएफ जवानों की कलाइयों पर राखी बांधने का सिलसिला शुरू किया, बाद में पंजाब पुलिस, सीआरपीएफ, सेना के जवान भी इसमें शामिल हो गए और अब हर साल हर कोई इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करता है।

(For more news apart from Sisters tie defense thread to BSF soldiers at Wagah border news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)