हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड: भारत और कनाडा ने एक-दूसरे के राजदूतों को किया निष्कासित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

यह कार्रवाई बताती है कि भारत तथा कनाडा के संबंध और तनावपूर्ण हो रहे हैं।

Hardeep Singh Nijjar

नई दिल्ली: अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के तार ‘‘संभवत:’’ भारत से जुड़े होने के आरोपों का हवाला देते हुए एक भारतीय अधिकारी को कनाडा से निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद भारत ने मंगलवार को इसके जवाब में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और वरिष्ठ कनाडाई राजदूत को निष्कासित करने के फैसले की जानकारी दी. 

इससे पहले, भारत ने कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के इन आरोपों को 'बेतुका' और 'निराधार' कहकर खारिज कर दिया था कि गर्मख्याली नेता हरदीप सिंह निझार की हत्या में भारत सरकार का एक एजेंट 'संभवतः शामिल' था।

यह कार्रवाई बताती है कि भारत तथा कनाडा के संबंध और तनावपूर्ण हो रहे हैं। इससे कुछ ही दिन पहले दोनों पक्षों ने एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते संबंधी अपनी वार्ता को रोकने का फैसला किया था। दोनों देशों के बीच संबंध कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के कारण तनावपूर्ण हैं।.