लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो युवकों बेरहमी से हत्या, पुलिस ने बरामद किए शव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

हमलावरों ने मृतक युवकों की गर्दन पर दरात से हमला किया.

photo

लुधियाना: लुधियाना के थाना डाबा के इलाके में 4 बदमाशों ने 2 दोस्तों की हत्या कर दी. मृतक युवकों की पहचान राहुल और गुलशन के रूप में हुई है. थाना डाबा की पुलिस ने भामियां के गंदे नाले से युवकों के शव बरामद किए हैं।

पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. हमलावरों ने मृतक युवकों की गर्दन पर दरात से हमला किया.

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य मास्टरमाइंड अमर है। अमर की एक लड़की से दोस्ती थी. उस लड़की की सगाई राहुल से हो गयी. अमर राहुल को फोन करता है और उसे उस लड़की से दूर रहने के लिए कहता है। इसी बीच राहुल ने अमर को यह भी बता दिया कि उस लड़की से उसकी सगाई हो चुकी है. इसलिए अब उसे लड़की को छोड़ देना चाहिए. इसी खुन्नस के चलते अमर ने दो दिन पहले हत्याकांड की पूरी योजना बनाई।

अमर ने राहुल को फोन किया और रॉयल गेस्ट हाउस में बात करने के लिए कहा। राहुल के साथ उसका दोस्त गुलशन भी गया था. किसी बात को लेकर राहुल और अमर के बीच बहस हो गई और चार युवकों ने राहुल और गुलशन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद राहुल ने अपने साथी अभिषेक, अनिकेत उर्फ ​​गोलू और एक नाबालिग युवक की मदद से शवों को गंदे नाले में फेंक दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शवों को कंबल में लपेटा और नाले में फेंक दिया. पुलिस ने फिलहाल अमर यादव, अभिषेक और अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोहे की छेनी, एक्टिवा, लोहे की रॉड और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मृतकों में एक युवक की आंखें फोड़ दी गईं। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि आंखें किसी धारदार हथियार से निकाली गईं या शव पानी में पड़ा होने के कारण वो खूद बाहर निकल आया था। जिला पुलिस ने इस हत्याकांड को 16 घंटे में सुलझा लिया है.