Fazilka News: फाजिल्का के गांव नत्था सिंह में पुलिस और बीएसएफ ने बरामद की करोड़ों की हेरोइन

राष्ट्रीय, पंजाब

बीएसएफ जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया.

Police and BSF recovered heroin worth crores in Natha Singh village of Fazilka

Fazilka News: पंजाब के फाजिल्का पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा, गांव नत्था सिंह वाला, जिला फाजिल्का के पास 2,220 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ की खुफिया इकाई को फाजिल्का जिले के सीमावर्ती इलाके में नशीले पदार्थों की खेप की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. बीएसएफ जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया.

'Never Escape' OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी मोस्ट अवेटेड हॉरर थ्रिलर फिल्म 'नेवर एस्केप'

प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 11.50 बजे जवानों ने संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट (कुल वजन- 2.220 किलोग्राम) सफलतापूर्वक बरामद किए. पैकेट एक काले बैग में रखे हुए थे और बैग में तीन चमकीली छड़ें भी मिलीं। यह बरामदगी फाजिल्का जिले के नत्था सिंह वाला गांव से सटे एक खेत में हुई।

(For more news apart from Police and BSF recovered heroin worth crores in Natha Singh village of Fazilka news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)