पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कम हुआ पानी, पर बचाव अभियान जारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, रूपनगर, फिरोजपुर, फाजिल्का सहित जिलों के लगभग 150 गांव प्रभावित हुए हैं।

प्रतिकात्मक फोटो

चंडीगढ़: पंजाब में कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हो जाने के बावजूद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दलों का बचाव और राहत अभियान शनिवार को भी जारी रहा। पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, रूपनगर, फिरोजपुर, फाजिल्का सहित जिलों के लगभग 150 गांव प्रभावित हुए हैं।

दोनों जलाशयों में मौजूद अतिरिक्त पानी को 14 अगस्त को छोड़े जाने के बाद से ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया था जिससे निचले इलाकों और नदियों के तटों के पास स्थित इलाकों में बाढ़ आ गई थी। फिरोजपुर में सतलज नदी के पास स्थित कई गांव जलमग्न हैं।

जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ, सेना और बीएसएफ की मदद से बीते दो दिनों में कमाले वाला, अली के, गट्टी राजी के , न्यू गट्टी राजो के, चांदी वाला, झुग्गे हजारा सिंह वाला, जल्लो के, भाने वाला, भाखड़ा, टेंडी वाला, मेटाब सिंह, शीने वाला, चूड़ी वाला, खुंदर गट्टी, न्यू बारे के, पीर इस्माइल खान, माछीवाड़ा और अन्य गांवों के 2,500 से अधिक लोगों को बचाया।