Punjab News: रोजी रोटी के लिए पुर्तगाल गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत; 15 दिन बाद गांव पहुंचा शव

राष्ट्रीय, पंजाब

परिवार ने अपने बेटे का शव वापस लाने के लिए प्रवासी समुदाय को धन्यवाद दिया।

Body of youth who died in Portugal reached Punjab News In HIndi

Punjab News : पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूहा से संबंधित 24 वर्षीय युवक की पिछले दिनों पुर्तगाल के लिस्बन में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक तजिंदर सिंह पुत्र भगवंत सिंह का शव 16 दिन बाद आज उनके पैतृक गांव उस्मान शहीद पहुंचा। इस बीच, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने तजिंदर सिंह को भरे मन से अंतिम विदाई दी। परिवार ने अपने बेटे का शव वापस लाने के लिए प्रवासी समुदाय को धन्यवाद दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जब तजिंदर सिंह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे. हादसे के दौरान कार में पांच युवक सवार थे, जिनमें से तजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य युवकों को भी मामूली चोटें आईं। जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता भगवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को 16 महीने पहले कर्ज लेकर पुर्तगाल भेजा था ताकि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके.

रविवार 5 फरवरी को परिजनों ने घर आकर बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुर्तगाल निवासी तजिंदर सिंह के दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वह लगातार तेजिंदर सिंह के दोस्तों और एनआरआई नायकों के संपर्क में थे, जिनकी मदद से तेजिंदर का शव उनके घर तक पहुंच सका।