Punjab News: दोनों पैर कटने के बावजूद भी नहीं बचाई जा सकी भावना की जान, दुर्घटना के बाद लड़ रही थी जिंदगी...

राष्ट्रीय, पंजाब

भावना के पिता नवीन ने बताया कि भावना को अपने पैर काटे जाने के बारे में पता ही नहीं था।

Laldu Student dies during treatment news in hindi

Punjab News: लालड़ू में अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईटीआई चौक के पास मिट्टी से भरे टिप्पर की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की एक सप्ताह बाद पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसके दोनों पैर काटने पड़े, लेकिन इसके बावजूद 17 साल की छात्रा भावना की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद आज उनका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

भावना के पिता नवीन ने बताया कि भावना को अपने पैर काटे जाने के बारे में पता ही नहीं था। परिवार को इस बात की चिंता थी कि घुटनों के ऊपर से दोनों पैर शरीर से अलग हो जाने का सदमा भावना सहन कर पाएगी या नहीं। इससे पहले मंगलवार दोपहर को उनकी मौत हो गई।

भावना की मौत पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालड़ू की प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रिंसिपल दविंदर कौर ने कहा कि भावना पढ़ाई में बहुत प्रतिभाशाली थी और पूरा स्टाफ उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा था लेकिन भावना को बचाया नहीं जा सका।

जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को भावना की मौत के बारे में सुबह 4 बजे पता चला, जबकि उसकी मौत करीब 3 बजे हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में शामिल टिप्पर और उसके चालक को पुलिस ने पकड़ लिया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. अब ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी 304 ए की धारा भी जोड़ दी गई है.

बता दें कि भावना 12 फरवरी को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देकर अपनी मां के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान आईटीआई चौक लालड़ू के पास एक टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के दौरान भावना की दोनों टांगें टिप्पर के टायरों के नीचे बुरी तरह कुचल गईं। भावना के पिता एक नौसिखिया दिहाड़ी मजदूर हैं।

(For more news apart from  Laldu Student dies during treatment news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)