भारत-पाक सीमा से 14 पैकेट हेरोइन बरामद, हर पैकेट में 100 ग्राम हेरोइन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

ये पैकेट ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आए हैं।

14 packets of heroin recovered from Indo-Pak border

फिरोजपुर - पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आज सुबह हेरोइन की खेप बरामद हुई. तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों को एक व्यक्ति के पैर दिखाई दिए। इसके बाद जब इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया तो पीले रंग के 14 पैकेट बरामद हुए, जो हेरोइन से भरे हुए थे. बताया जा रहा है कि ये पैकेट ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक यह खेप बीओपी जगदीश के पास मिली है. हर पैकेट में करीब 100 ग्राम हेरोइन थी, यानी बरामद हेरोइन का कुल वजन 1 किलो 400 ग्राम है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे बीएसएफ की खुरा चेकिंग पार्टी सीमा पर बीओपी जगदीश इलाके में गश्त कर रही थी.

अधिकारियों के मुताबिक पेट्रोलिंग के दौरान बीपी नंबर 192/16 के पास एक व्यक्ति के आने-जाने के निशान देखे गए और तत्काल इलाके की तलाशी ली गई. करीब 6:45 बजे खुरा पार्टी को 14 छोटे पैकेट मिले और हर पैकेट में करीब 100 ग्राम हेरोइन थी, जिसकी कीमत करोड़ों में है.