Mohali Real Estate News: इस साल हर माह बढ़ रही स्टैम्प ड्यूटी से आय, जुलाई में कमाए 54 करोड़

राष्ट्रीय, पंजाब

अप्रैल में 42 करोड़, मई में 45 करोड़, जून में 48 करोड़ और जुलाई में 54 करोड़ रुपए की आमदन हुई है। 

Mohali Real Estate

Mohali Real Estate News: मोहाली में रियल एस्टेट सेक्टर लगातार तेजी पकड़ रहा हा है और इसके साथ ही मोहाली से पंजाब सरकार का खजाना भी तेजी से भर रहा है। मोहाली तहसील से मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले चार महीनों में ही 190 करोड़ 98 लाख 58 हजार 315 रुपए की आमदन स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री फीस से हुई है। इसके साथ ही हर महीने रजिस्ट्री से होने वाली आय बढ़ रही है। अप्रैल में 42 करोड़, मई में 45 करोड़, जून में 48 करोड़ और जुलाई में 54 करोड़ रुपए की आमदन हुई है। 

अप्रैल से लेकर जुलाई 2024 तक लगातार मोहाली तहसील में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की आमदन स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री फीस से हो रही है। ये आंकड़ा हर बीतते दिन के साथ बढ़ रहा है। मोहाली के तहसीलदार अर्जुन सिंह ग्रेवाल ने बताया कि मौजूदा चार महीनों में ही मोहाली तहसील में कुल 6121 रजिस्ट्रियां हुई हैं। इसमें सरकार को 190 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू एकत्र हुआ है। उन्होंने बताया कि इस आमदन में स्टैम्प ड्यूटी, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर सैस, डेवलपमेंट फीस, रजिस्ट्रेशन फीस तथा स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फीस शामिल  हैं। फ्लैट्स, प्लॉट्स आदि की रजिस्ट्री लगातार बढ़ रही है और इससे लैंड रेवेन्यू भी बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि मोहाली तहसील में विभिन्न कार्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिदिन औसतन 225 अपॉइंटमेंट ली जा रही हैं। यदि ये अपॉइंटमेंट पूर्ण हो जाएं तो रजिस्ट्रेशन के लिए तत्काल अपॉइंटमेंट भी लिए जा सकते हैं, जिनकी संख्या प्रतिदिन 10 है। कई मामलों में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री डील होने के एक सप्ताह के अंदर ही हो रही है, उससे भी आमदन बढ़ रही है।

अगस्त 2024 में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया

 मोहाली में रियल एस्टेट में आ रही तेजी का सबसे बड़ा प्रमाण हर महीने बढ़ रहा आंकड़ा आंकड़ा है। जुलाई में तो सबसे अधिक 54 करोड़ रुपए का पार हो गया। उससे पहले जून में 48.95 करोड़, मई में 45.54 करोड़ और अप्रैल में 42.29 करोड़ रुपए की आमदन हुई थी।

(For more news apart from Mohali Real Estate News: Income from stamp duty is increasing every month this year, earned Rs 54 crore in July, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)